आगामी 14 जनवरी 2023, मकर संक्राती के पर्व के अवसर पर उत्तरकाशी में पारम्परिक माघ मेले का आयोजन हो रहा है। माघ मेला-2023 के दौरान उत्तरकाशी में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है । इसलिए सफर करने से पहले जरुर जान ले।
यह भी पढ़ें- माघ मेला 2023 के लिए दिशानिर्देश जारी
माघ मेले का लुत्फ उठाने के लिये उत्तरकाशी के दुरस्थ क्षेत्रों व आस-पास के जनपदों से बडी मात्रा में लोग यहां पहुँचते हैं । मेले के दौरान स्नान पर्वो पर गंगा तथा यमुना वैली से देव डोलियां यहां विभिन्न घाटों पर पहुँचती हैं, जिससे शहर में यातायात दबाव अधिक हो जाता है, जाम की स्थिति बन जाती है। सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था तथा जनसुविधा के दृष्टिगत माघ मेला-2023 के दौरान दिनांक- 14.01.2023 से 25.01.2023 तक उत्तरकाशी शहर में यातायात को वर्जित किया गया है। यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगा।
माघ मेला-2023 का ट्रैफिक प्लान
डायवर्जन प्वाइंट
- देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल से आने वाले वाहन बड़ेथी बाईपास से होते हुए निकटतम पार्किंग में वाहन को पार्क करेंगे, शहर मे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा । गंगोत्री, हर्षिल की ओर जाने वाले वाहनों के लिये बडेथी बईपास से डायवर्ट होकर बैराज तिराहा- NIM बैण्ड- MDS स्कूल- मानपुर तिराहा- तेखला रुट रखा गया है।
- गंगोत्री, हर्षिल की तरफ से देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश तथा बडकोट ब्रह्मखाल की तरफ जाने वाले वाहन तेखला से डायवर्ट होकर उक्त रुट से ही ट्रेवल करें।
- धरासू की तरफ से माघ मेले में उत्तरकाशी आने वाले समस्त वाहन बडेथी बाईपास से डायवर्ट होकर निकटतम पार्किग, ट्रक यूनियन पार्किंग में वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में जायेंगे। इसी तरह पुनः पैदल जाकर पार्किग से वाहन से होकर उक्त मार्ग से वापस जायेगे।
- भटवाड़ी व हर्षिल से बाजार/ मेले मे आने वाली टैक्सी गाडियों को भद्री स्टैण्ड से नीचे नही आने दिया जायेगा तथा प्राइवेट वाहन तेखला से डायवर्ट होकर इंद्रावती पार्किग/जोशियाडा पार्किग मे वाहन पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में जायेंगे। इसी तरह पुनः पैदल जाकर पार्किग से वाहन से होकर उक्त मार्ग से वापस जायेंगे।
- मानपुर साल्ड रोड से आने वाले वाहनों को भी इंद्रवती पार्किंग पार्क कर झूला पूल या अन्य नजदीकी रास्ते से पैदल मेले में भेजा जायेगा। इसी तरह पुनः पैदल जाकर पार्किग से वाहन से होकर उक्त मार्ग से वापस भेजे जायेंगे।
कंटेन्जेन्सी रूटःः बड़ेथी बाईपास- बडेथी सुरंग- ज्ञानसू- भटवाडी स्टैण्ड- तेखला
नोटः- रोटेशन की बसों और आवश्यक सेवाओं पर उक्त प्लान लागू नहीं हैं।
पार्किंग्स का विवरण
- ट्रक यूनियन ग्राउंड जोशियाड़ा, क्षमता- 200 वाहन (छोटे-बड़े
- इन्द्रावती पार्किंग्स जोशियाड़ा, क्षमता- 700 वाहन (छोटे-बड़े)
- दरबार बैण्ड ज्ञानसू, क्षमता- 50 वाहन (छोटे-बड़े)
- भटवाड़ी स्टैण्ड से संस्कृत महाविद्यालय तक(रोड़ किनारे), क्षमता- 150 वाहन (छोटे-बड़े)
वैकल्पिक पार्किंग
- कन्सैण ग्राउण्ड नियर जोशियाड़ा बैराज, क्षमता- 150 वाहन (छोटे-बड़े)
- तिलोथ ग्राउंड, क्षमता- 150 वाहन (छोटे-बड़े)