उत्तराखंड न्यूज: Uttrakhand के चमोली के थराली में 60 मी का नया ब्रिज एक झटके में टूट गया, पुल टूटने की वजह से विभाग पर कई तरह के सवाल ग्रामीणों द्वारा उठाए जा रहे हैं। दरअसल या मामला उत्तराखंड के थराली का है जहां अचानक वैली ब्रिज टूटकर गिर गया, पिछले एक महीने से ये 60 मी स्पान का फूल तैयार किया जा रहा था अब विभाग की कार्यप्रणाली पर ग्रामीण लोगों द्वारा कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्या है ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है, कि इस पुल का निर्माण करने का दायित्व एक ऐसे व्यक्ति को सोपा गया है, जो अनुभवहीन है और उनके पास काम करने की गुणवत्ता नहीं है। हादसे के वक्त सबसे अच्छी बात याद थी कि पुल पर किसी भी प्रकार का कोई व्यक्ति या मजदूर नहीं था अन्यथा हादसे में उसकी जान चली जाती। हालांकि ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: 15 जुलाई तक होंगे उत्तराखंड पंचायत चुनाव! आज तय होगी डेट, कैबिनेट लेगी फैसला