Uttarakhand news : Uttarakhand सरकार ने 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव कराने का हाई कोर्ट में शपथ पत्र दिया है, आज 4 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए चर्चा होनी है। इसके अलावा प्रदेश के हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में 15 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायत का चुनाव होना है। इसके अलावा आज कैबिनेट का प्रस्ताव भी सरकार के द्वारा आ सकता है। उसके बाद कैबिनेट प्रस्ताव को राज भवन भेजकर पंचायत चुनाव की तिथि तय करके तैयारी शुरू हो जाएगी।

इस वर्ष Uttarakhand सरकार प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए विचलन के माध्यम से अध्यादेश लाई है, जिसको राज भवन की ओर से लौटा दिया गया जिसका कारण था कि यह स्पष्ट नहीं था। अध्यादेश को मंत्री, मुख्यमंत्री और विधायिका के द्वारा स्पष्ट नोट के रूप में प्रस्तावित करना था। वहीं सरकार ने पंचायत चुनाव 15 जुलाई तक करवाने के लिए हाईकोर्ट में शपथ पत्र भी दे दिए हैं।
आज होगी कैबिनेट मीटिंग
ऐसे में अगले 45 दिनों के अंतर्गत Uttarakhand में चुनाव करवाना तय है, इसको देखते हुए पंचायत में कार्य कर रहे प्रशंसकों का कार्य अवधि डेढ़ महीने बढ़ाया जा सकता है। आज की कैबिनेट मीटिंग में संशोधित अध्यादेश बनाने के बाद ये स्पष्ट निर्णय लिया जा सकता है कि किस दिन चुनाव होगा। कैबिनेट मीटिंग को लेकर पंचायती सचिव ने कहा, पंचायत चुनाव के लिए आज कैबिनेट में चर्चा होनी है, राज्य भवन से लौट आए जाने वाले अध्यादेश में जो भी त्रुटियां है उसका सुधार आज की कैबिनेट मीटिंग में हो जाएगा और पंचायत चुनाव की तिथि भी तय कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा कब्जाधारियों का खेल, उत्तराखंड में चलेगा सख्त अभियान