देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। ज्ञात हो हरिद्वार नगर निगम जमीन घोटाले मामले में फंसे हरिद्वार डीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था, जिसके बाद अब टिहरी 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं टिहरी गढ़वाल में निकिता खंडेलवाल को जिलाधिकारी बनाया गया है। बता दें निकिता खंडेलवाल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जो इससे पहले हल्द्वानी में अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी व सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी के पद पर तैनात थी। जिन्हें अब टिहरी जिले का पदभार संभालना है।
उत्तराखंड में फिर हुए प्रशासनिक फेरबदल, हरिद्वार और टिहरी जिले के डीएम बदले
Advertisement

Transfer news Uttarakhand today Haridwar DM and Tehri DM
अगला लेख