Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाइवे पर टला बड़ा हादसा, चलती बस में लगी आग

ऋषिकेश बस में आग लगी

फोटो साभार: सोशल मीडिया

ADVERTISEMENT

ऋषिकेश। बद्रीनाथ हाइवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया । दरअसल भद्रकाली के समीप तीर्थयात्रियों से भरी बस के इंजन में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल कर्मियों और पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। दरअसल 11 जून की रात तकरीबन 8:25 पर एक बस के इंजन ने आग पकड ली। यह एक प्राइवेट बस थी जो यात्रियों को लेकर ऋषिकेश लोट रही थी।

ADVERTISEMENT

बस में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से इंजन से उठ रही आग को बुझाया। भद्रकाली चौकी से पुलिस जवान सहायता के मोके पर पहुंचे। सभी 42 तीर्थयात्रियों को दूसरे वाहन से ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप लाया गया।

लेखक के बारे में
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
Exit mobile version