Uttarakhand News: पहले बादल बरसे अब आग उगल रहा सूरज, 50 साल पुराना रिकार्ड टूटा

Uttarakhand Weather News: सितंबर महीने में रिकार्ड तोड गर्मी ने 50 साल का रिकार्ड तोड दिया है।

उत्तराखंड मौसम अपडेट: मानसून अब वापस लौट गया है लेकिन सूरज तपती की धूप से लोगों का पसीना छूट रहा है। इस गर्मी ने उत्तराखंड में 50 साल पुराना रिकार्ड तोड दिया है। बीते सोमवार को राजधानी देहरादून में गर्मी का पारा इस कदर चढ़ गया था कि 50 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। सन 1974 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि गर्मी का पारा 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ा हो। मौसम पूर्वानुमान केंद्र देहरादून के मुताबिक अगले दो दिन भी मौसम सूखा रहेगा।

मौसम विभाग ने बीते कल देहरादून शहर का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं कुमाऊं में भी खासी गर्मी महसूस की गई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में मानसून कमजोर हुआ है, जिससे बादल छंट गए हैं। सूर्य की तपिश किरणें तापमान बढ़ा रही है।

मिलेगी गर्मी से निजात

पूर्वानुमान विभाग के अनुसार आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बरसात की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों मौसम शुष्क रहेगा।

Deepak Panwar

Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
Back to top button