IPL 2024बोर्ड रिजल्ट्सचुनाववेब स्टोरीकरियरदेशअर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ हुआ गठन, सुनिल बने अध्यक्ष और नौटियाल बने महामंत्री

By Hindulive.Com

Published on:

---Advertisement---

उत्तरकाशी प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित जिला पत्रकार संघ का द्वी वार्षिक चुनाव में सुनील थपलियाल निर्विरोध अध्यक्ष बने हैं। चुनाव संपन्न करने के लिए जनपद के वरिष्ठ 5 पत्रकारों का चयन किया गया था, जिनमे वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सुरेंद्र भट्ट वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामचंद्र उनियाल पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल लोकेंद्र बिष्ट और प्रताप रावत को नामित किया गया था, इन वरिष्ठ लोगों की देखरेख में, निर्विवाद एवं निर्विरोध हुई चुनाव में अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष सहसचिव सचिव के पदों पर तथा 7 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

       

उत्तरकाशी जिला पत्रकार संघ का गठन

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला उपस्थित होकर नव गठित कार्यकाणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा उठाई गई मुद्दों और पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है उन्होंने कहा जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई की जन शिकायत निवारण दिवस पर निर्धारित समीक्षा की जाएगी और जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति का गठन करने के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पत्रकारों की समस्याओं का तत्परता से समाधान हो।

जिला पत्रकार संघ की नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता के चलते सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में मददगार होने के साथी शासन प्रशासन के कामकाज की दिशा और प्राथमिकताओं को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गंगा जमुना की भांति उत्तरकाशी जिले के हर क्षेत्र में उज्जवल और निर्मल छवि बने इसके लिए सभी लोगों वर्गों व संगठनों को अपने-अपनी कार्य क्षेत्र में ईमानदारी और कर्मटता के साथ कम करना होगा।

पत्रकारों के बीमा, तहसील स्तर पर मान्यता तथा उच्च स्तर से संबंधित प्रकरणों को उच्च अधिकारियों का शासन को संदर्भित किया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्थाई समिति का पुनर्गठन कर इसकी नियमित बैठक आयोजित की जाएगी जिले के संबंध में प्रकाशित महत्वपूर्ण समाचारों पर विभागों के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाली जन शिकायत निवारण दिवस पर समीक्षा की जाएगी l

इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, उपाध्यक्ष बलबीर परमार, विजयपाल रावत व शंकर दत्त घिल्डियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़, सचिव तिलक चंद रमोला व आशीष मिश्रा, प्रचार सचिव राजीव नौटियाल, संप्रेक्षक गजेंद्र रांगड़, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश रमोला, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, बलदेव भंडारी, जगमोहन चौहान, राजेंद्र चौहान व सचिन नौटियाल, संरक्षक मंडल सुरेंद्र भट्ट, रामचंद्र उनियाल, शिव सिंह थलवाल, दिनेश रावत, अनुशासन समिति राजेश रतूड़ी, विनोद रावत, लोकेंद्र बिष्ट, हेमकांत नौटियाल, राधाकृष्ण उनियाल, कुंवर साहब सिंह कलूड़ा, चिरंजीव सेमवाल अध्यक्ष प्रेस क्लब पदेन सदस्य।ने भी विचार रखें, गोष्ठी में सुदूरवर्ती आराकोट से लेकर गंगोत्री तक के सभी पत्रकार उपस्थित रहे l

Hindulive.Com

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---