Uttarakhand Political news : उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर दो बड़े नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है पूर्व मुख्यमंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच आजकल जुबानी जंग तेज हो गई है। देहरादून में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर कहीं प्रकार के आरोप लगाए लेकिन हैरानी की बात यह थी कि इसी के कुछ घंटे बाद दोनों नेता दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में एक साथ नजर आए।
हरक का हरीश पर हमला
सोशल मीडिया पर वायरल बयान में हरक सिंह रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का जिम्मेदार ठहराया था उन्होंने कहा कि अगर हरि शेरावत चुनाव नहीं लड़ते तो कांग्रेस उत्तराखंड में कई सारी सिम जीत सकती थी जैसे लाल कुआं, रामनगर और साल्ट आदि। हरक सिंह ने यह भी कहा कि हरीश रावत अब हर चुनाव लड़ते हैं जबकि पहले उन्होंने वादा किया था कि वह चुनाव में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा कि हारने वाले व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

दिल्ली में साथ-साथ
इन सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीखे बयानों के बावजूद इन दोनों नेताओं को दिल्ली में कांग्रेस की एक अहम बैठक में बैठे देखा जा रहा है इस बैठक में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे एवं अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं बैठक में पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। यह पूरा घटना देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी मतभेद आज भी उजागर है एक तरफ नेताओं के बीच टकराव है तो दूसरी तरफ एकता दिखाने की कोशिश की जा रही है अगर कांग्रेस को 2027 में मजबूती से वापस लाना है तो उन्हें इन सभी अंदरूनी विवादों को सुलझाना होगा।
इसे भी पढ़ें : ठराली में पुल गिरने पर इंजीनियरों का निलंबन: लापरवाही पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा की गई सख्त कार्रवाई