Uttarakhand Weather Today, Uttarakhand में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, हालांकि आप लोगों के सामने थोड़ी राहत की खबर है मंगलवार से अब कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है। दरअसल कुछ दिन पहले से Uttarakhand में झूलझने वाली गर्मी ने लोगों की समस्याएं बढाई हुई थी जिस कारण लोग काफी परेशान थे। सोमवार को राजधानी देहरादून समय Uttarakhand के अन्य हिस्सों में भारी गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आए।हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार से मौसम ठंडा रहेगा, बुधवार को प्रदेश में बारिश होने की भी अनुमान बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने जैसी समस्याओं को भी देखा जा सकता है लेकिन इससे गर्मी से लोगों को राहत मिलने के अनुमान है। फ्री मानसून के बाद भी Uttarakhand में गर्मी के हालात बने हुए हैं, सोमवार को भी Uttarakhand में गर्मी का प्रकोप जारी रहा जिससे काफी अधिक मात्रा में लोग परेशान थे। सोमवार को गर्मी का तापमान 38.7 डिग्री देहरादून से मापा गया है।

मंगलवार तक रहेगा गर्म मौसम
10 July यानी आज मौसम गर्म रहने की असर बताए गए हैं हालांकि कल से मौसम में परिवर्तन की उम्मीद बताई जा रही है हल्की बारिश के साथ-साथ लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। आज प्रदेश का तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 11 जून तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी लेकिन 11 जून के बाद से मौसम बदलेगा और वातावरण में थोड़ी ठंडक महसूस होगी खास करके पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand News LIVE: पहाड़ों में बदला मौसम का मिज़ाज