
देहरादून. कोविड-19 के चलते उन परीक्षार्थियों को खासा नुकसान हुआ था जो कई महीनों से तैयारी में जुटे हुए थे। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को परीक्षा केंद्र नहीं मिल पाए थे। जिसके बाद लाॅकडाउन से सभी परीक्षाएं स्थगित हो गई थी। जिन्हें अब चयन आयोग दिसंबर माह तक संपन्न कराएगा।
इसे भी पढ़ें: तीन राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बसों के संचालन को मिली मंजूरी
लेकिन अब आयोग ने रुकी हुई परिक्षाएं दिसंबर माह तक संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि “यदि कोविड न होता तो ये परीक्षाएं हो चुकी होतीं। अब इन्हें दिसंबर में करवाया जाएगा।”

दिसंबर माह में इन आयोग ने 6 रुकी हुई परीक्षाओं को संपन्न कराएगा जिनमें (1) सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3 के 280 पद, (2) सहायक लेखाकार पंतनगर विश्वविद्यालय- 93 (3) पदसहायक लेखाकार पंतनगर विश्वविद्यालय 93 पद, (4) पशुधन प्रसार अधिकारी रेशम निरीक्षक के 151 पदों, (5) कनिष्ठ अभियंता सिविल के 221 पदों तथा कनिष्ठ अभियंता सिविल के 252 पदों पर भर्ती होगी।
नौकरी और व्यवसाय से जुड़ी ख़बरें पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें।