IPL 2024 बोर्ड रिजल्ट्स चुनाव वेब स्टोरी करियर देश अर्थजगत
50 शब्दों में मत
---Advertisement---

चमोली की गुमशुदा महिला नैनीताल में मिली

By Editorial

Published on:

---Advertisement---

उत्तराखंड के जनपद चमोली से गुमशुदा महिला को पुलिस ने नैनीताल जनपद से ढूंढ निकाला। महिला के परिजन बीते एक सप्ताह से महिला की खोजबीन कर रहे थे और पुलिस से महिला को ढूंढने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने महिला को ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें- Pithoragarh: चार महीने से लापता महिला उज्जैन में मिली, चौंकाने वाला था महिला का बयान 

पुलिस के मुताबिक बछुवावाण निवासी एक व्यक्ति ने 23 अप्रैल को थाना गैरसैंण में तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी 22 अप्रैल को घर से बिना बताए अचानक कहीं चले गए थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा और ना ही उनसे संपर्क हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि चमोली की गुमशुदा महिला 22 अप्रैल को बछुवावाण से रामनगर वाली बस में गई। तत्पश्चात पुलिस ने रामनगर बस स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो महिला का काशीपुर बस में जाने की बात सामने आई। जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ता गया पुलिस महिला को ढूंढने में सफल होने लगी और 29 अप्रैल को महिला को रामनगर जनपद नैनीताल से बरामद किया गया। जिसके बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Editorial

This article was written by the Hindu Live editorial team.

---Advertisement---