मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया।
चमोली आपदा: अलग-अलग क्षेत्रों से 67 शव एवं 28 मानव अंग बरामद, राहत बचाव कार्य जारी
देहरादून में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ करते हुए कहा कि कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है। इलेक्ट्रिक बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। 05 इलेक्ट्रिक बसों को मुख्यमंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि पहली स्मार्ट बस आईएसबीटी से राजपुर रोड़ के रुट पर चलेगी। जैसे ही अन्य बसें आएंगी, फिर उनके लिए रुट तैयार किया जायेगा।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से सवारियों को सामान्य सिटी बसों के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राजधानी में ई-बसों के संचालन के लिए किराए की दरें तय की है, और न्यूनतम किराया 10 रुपए रखा गया है। बता दें कि सिटी बसों में सामान्य किराया 07 रुपए है।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर किराए की दर
आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन
- राजपुरआईएसबीटी से राजपुर – 30 रुपये
- आईएसबीटी से घंटाघर- 15 रुपये
- घंटाघर से राजपुर – 20 रुपये
आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा
- आईएसबीटी से सहस्त्रधारा – 40 रुपये
- घंटाघर से सहस्त्रधारा – 30 रुपये
सेलाकुईं-सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर रायपुर
- सेलाकुईं से रायपुर – 50 रुपये
- घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये
- सेलाकुईं से घंटाघर – 40 रुपये
आईएसबीटी-घंटाघर-सेलाकुईं
- आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
- घंटाघर से सेलाकुईं- 40 रुपये
आईएसबीटी-घंटाघर-रायपुर
- आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
- घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये
उत्तराखंड: गढ़वाल राइफल का जवान लापता, शेयर कर ढूंढने में मदद करें

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत योजना के अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।