
हिन्दू लाइव, उत्तराखंड. वर्ष 2012 में तीन दरिंदों की हवस का शिकार बनी किरन को अब भी इंसाफ नहीं मिला। ना ही मामला मीडिया की सुर्खियां बनी। नो सालों बाद अब सोशल मीडिया पर किरन गैंगरेप और हत्या के मामले में इंसाफ की मांग तेजी से उठ रही है।
#Justiceforkirannegi का समर्थन करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीड़िता के परिवार को इंसाफ के लिए कानूनी सहायता देने का वादा किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर किरन के लिए आवाज उठाने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया।
हालांकि हाई कोर्ट ने 2014 में ही फांसी की सजा सुना दी थी, लेकिन फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और लटक गया, परिवार को तो ये भी नहीं पता कि अगली तारीख कब है, वो अपने वकील का नाम तक सही से नहीं जानते।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड पर्व पर अवकाश नहीं और दूसरे पर्वों पर अवकाश, वोट बैंक महत्वपूर्ण या संस्कृति
पीड़िता के पिता ने दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर पर बेटी के इंसाफ़ के प्रदर्शन के पोस्टर लगाए थे। लेकिन वहां केजरीवाल भाषण चल रहा था। उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भाषण दे रहे थे लेकिन उन्होंने भी इस और नहीं झांका।