
चंपावत- शनिवार शाम को चम्पावत के ललुआपानी-बनलेख रोड पर चमतोला के पास को एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो तथा दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम एक स्विफ्ट कार चम्पावत से बनलेख-ललुआपानी सड़क से चमतोला गांव जा रही थी। कार को चमतोला निवासी कृष्णानंद जोशी चला रहे थे। चमतोला से थोड़ा पहले कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 सौ मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने चम्पावत कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस टीम ने घायलों को खाई से रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही देवी दत्त जोशी (53) और बलदेव भट्ट उर्फ गोविंद (44) की मौत हो चुकी थी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में गंभीर घायल चंद्रमणी जोशी और कृष्णानंद जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।