स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले को दो सचल चिकित्सा वाहन मिलने पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में घट रही बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित सचल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीमांत जनपद का ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उत्तरकाशी को 2 सचल चिकित्सा वाहन उपलब्ध कराए गए जिससे जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
वहीं यमुना घाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पुरोला में विधायक पुरोला दुर्गेश लाल ने सचल चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयत्नशील है।
यह सुविधाएं रहेगी उपलब्ध
- प्रत्येक सचल चिकित्सा वाहन में चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं एएनएम मौजूद रहेंगे
- गंगा एवं यमुना घाटी के गांवों में जाकर ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री एवं आगंनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जायेगा
- उक्त शिविरों में चिकित्सक द्वारा चिकित्सा जाँच उपरांत निःशुल्क दवाईयाँ वितरित की जायेंगी।
- इसके अतिरिक्त शिविर में हिमोग्लोबिन एवं शुगर जाँच, एएनसी जाँच, परिवार नियोजन काउन्सलिंग तथा रेफरल सेवाएं प्रदान की जायेंगी।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुकरेती, सचल चिकित्सा वाहन कॉर्डिनेटर संजय चटवाल, आई.ई.सी. मैनेजर अनिल बिष्ट, ज्ञानेन्द्र पंवार आदि उपस्थित रहे।