Current Date

उत्तरकाशी: गंगनानी हेलीकॉप्टर क्रैश: 5 की मौत, 2 घायल

Authored by: Deepak Panwar
|
Published on: 8 May 2025, 9:41 am IST
Advertisement
Subscribe
4c625a4a gqzfurgw8aat2mx 1140x570 1

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी स्थित गंगनानी में एक दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे उत्तराखंड को सदमे में डाल दिया। यह हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम जा रहे तीर्थयात्रियों को लेकर उड़ा था। इस भयानक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के कारणों की जांच चल रही है, और प्रशासन ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के सुरक्षा नियमों की जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तरकाशी एसपी सरिता डोभाल ने हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) की पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर गंगनानी के जंगलों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था, जो चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को हेली-सेवा दे रही थी। शुरुआती जांच में खराब मौसम, मशीन में खराबी, या पायलट की गलती को हादसे का कारण माना जा रहा है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह खरसाली से हर्षिल जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

GqZfURsXsAEP12b
उत्तरकाशी: गंगनानी हेलीकॉप्टर क्रैश: 5 की मौत, 2 घायल 3
About the Author
Deepak Panwar
Journalist by profession and the founder of Hindu Live. Has excelled Ba Journalism in Digital Media. A top grade writer with working experience of almost 6 years.
अगला लेख