उत्तरकाशी: पुलिस लाईन ज्ञानसू में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन

उत्तरकाशी जिले में तैनात जवानों के निवास के लिए बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुये एवं वाहन पार्किंग व सैनिक सम्मेलन हेतु पुलिस लाईन ज्ञानसू में परिवहन पार्किंग, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं बैरिकों के निर्माण का कार्य करवाया गया भवनों का निर्माण किया गया था।

यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में कुल 63 परीक्षा केंद्र, 9 हजार से अधिक छात्र देंगें परीक्षा

गुरुवार को एसपी उत्तरकाशी द्वारा इन नवनिर्मित भवनों का रिबन काटकर विधि-विधान के साथ उद्घाटन किया गया। नवनिर्मित भवनों से जवानों को रहने के लिए अच्छी सुविधा एवं राजकीय वाहनों को पार्किंग हेतु उचित एवं सुरक्षित स्थान मिला है। जिससे जवानों में भी उत्साह देखने को मिला।