Uttarkashi Weather: गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत कई इलाकों में बर्फवारी

उत्तरकाशी जनपद में गुरुवार दोपहर से मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार रात्रि को जहां जनपद के निचले इलाकों में बारिश तो गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। (Uttarkashi Weather)

 

गुरुवार रात्रि से उत्तरकाशी जिले में सर्द बर्फबारी का मौसम शुरू हो गया है। रात्रि में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट होने से शीत लहर देखने को मिल रही है। जनपद के निचले इलाको में बारिश व् शीतलहर देखने को मिल रही है वंही उच्च हिमालय गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में लगातार बर्फबारी जारी है।

देर रात से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बर्फवारी से गंगोत्री धाम माँ गंगा का मंदिर सफेद चादर ओढ़े हुए नजर में दिख रहा है। हर्षिल,  झाला, माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास में भी बर्फबारी हो रही है। सुखी टॉप सहित राडी़ बौख टिब्बा तक बर्फबारी देखने को मिली रही हैं वंही जनपद के पर्यटक इन जगहों पर पहुचने के लिये उत्साहित हो रहे हैं। (Uttarkashi Weather)