Get App

Uttrakhand: कानून का डर खत्म? हुड़दंगियों को पुलिस ने पकड़ा, लेकिन तुरंत छोड़ दिया गया

Uttarakhand: उत्तराखंड की सड़कों पर हुड़दंग बाजी करते हुए बहुत सारे युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, और आए दिन पकड़ते रहते हैं लेकिन कुछ ही घंटे में यह छूट जाते हैं। यह सभी आरोपी युवक कार व बाइक के जरिए अलग-अलग तरह के स्टंट करते हुए रोड पर दूसरों की जान को संकट में डालते हैं। पिछले ढाई महीने से उत्तराखंड के देहरादून से युवकों के वायरल वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें अलग-अलग तरह के कार अथवा बाइक से स्टंट करता हुआ दिखाया जा रहा है। ऐसे स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवकों के द्वारा किए जाते हैं ताकि लोग उन्हें पसंद करें और उनके वीडियो अधिक वायरल हो।कानून को मजाक समझकर स्टंट करते हैं।

युवक के द्वारा किया जाने वाला स्टंट कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल होने की क्रेज में युवक कानून के नियम को भी नहीं मानते हैं। इस कारण से रोड पर स्टंट करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे स्टंट करने वाले व्यक्ति की जान को तो खतरा होता ही है बल्कि इसके साथ-साथ आम जनता को भी खतरा होता है। सोशल मीडिया पर अगर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं तो पुलिस स्टंट करने वाले वाहनों की जांच कर उसे पर चालान काटती है लेकिन इससे कुछ खास फर्क दिख नहीं रहा है। कुछ मामलों में तो उत्तराखंड पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस शांति भंग की कार्रवाई भी करती है, लेकिन ऐसे मामलों में कुछ घंटे तक हिरासत में रखने के बाद पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ता है।

Uttarakhand police arrested

उत्तराखंड के थाने में बाइक छुड़ाने पर भी, युवकों ने बनाया रील

उत्तराखंड में सड़क पर स्टंट करते हुए कुछ युवकों को पकड़ कर पुलिस ने हिरासत में लिया तो बाइक छुड़ाने आए युवकों ने पुलिस थाने में भी रील बनाना शुरू कर दिया। दरअसल युवक सड़क पर हेलमेट पहनकर बाइक पर अजीब अजीब से स्टंट कर रहे थे जिस कारण पुलिस ने नेहरू नगर कॉलोनी थाने में युवकों को बंद कर दिया। उन के द्वारा बनाए जाने वाले वीडियो में पुलिस थाने को भी दिखाया गया जिस कारण पुलिस ने उन दोनों युवकों की गाड़ी जप्त करके हिरासत में उन्हें ले लिया।

बिना नंबर प्लेट वाली कार की सीसे पर काली फिल्म लगाकर बनाया रील

उत्तराखंड में कुछ युवकों ने कार्य किसी से पर काली फिल्म लगाकर स्टंट करके रिल बनाना शुरू किया जिस कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उत्तराखंड के एसपी ने बताया कि यह युवक काली थार के शीशे पर फिल्म चला कर रेस ड्राइविंग करते हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसमें दुर्घटना होने के भी संभावना होती है। वहीं दूसरी और चालकों के द्वारा चलाई जाने वाली गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी जिस कारण भी युवकों को अरेस्ट किया गया। जो पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की गई तो युवकों के पास ना पुलिस को देने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस था और न गाड़ी के कागजात। जिस कारण पुलिस गाड़ी और युवक दोनों को पुलिस स्टेशन ले आई। अब तक इस मामले में कुल 62 आरोपी मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड में शादी पंजीकरण अब मुफ्त, 26 जुलाई 2025 तक नहीं लगेगा कोई शुल्क

Exit mobile version