Get App

हल्द्वानी accident : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत

ADVERTISEMENT

Uttarakhand haldwani: उत्तराखंड के हल्दरी में एक accident हो गया जिसमें तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया जिस कारण मौके पर ही युवकों की मौत हो गई। दरअसल ये मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी के किच्छा के जवाहर नगर से गोलपारा में मकान कैलेंडर डालने जा रहे दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। accident होने के बाद पुलिस ने वाहन चालक और परिचालक दोनों की वाहन को हिरासत में ले लिया है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में यह accident गुरुवार रात करीब 8:00 बजे कुंवरपुर बारजाला के पास हुई। बताया जा रहा है की बाइक सवार युवकों ने वहां को ओवरटेक करके आगे निकल जाने की कोशिश की उसी में वाहन द्वारा वह कुचल गए।

ADVERTISEMENT
Uttrakhand haldani news accident

टक्कर लगने के कारण ही बाइक सवार रोड पर गिर गए और बाइक गड्ढे में जा गिरी। बाइक सवार दोनों व्यक्तियों में से एक 17 वर्षीय युवक उत्तरप्रदेश के बरेली, बहेड़ी गिरधरपुर निवासी सुबान पुत्र रईस अहमद है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति जो बाइक चला रहा था , बरेली इज्जतनगर के फरीदपुर चौधरी निवासी 35 वर्षीय फिरोज पुत्र छोटे खां गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर accident का निरीक्षण करना शुरू किया और गाड़ियों को जप्त कर लिया

इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: बारिश थमी तो आस्था ने पकड़ी रफ्तार, chardham yatra में रोज उमड़ रहे 80 हजार श्रद्धालु

ADVERTISEMENT
Exit mobile version