Get App

उत्तराखंड बारिश अलर्ट: मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा

IMD has given the date of monsoon's arrival in Uttarakhand, yellow alert for rain today

ADVERTISEMENT

आज उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पहले के मुकाबले बहुत बदल चुका है, आज उत्तराखंड में कहीं जगह पर बारिश हुई है। आज मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिस कारण उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। जहां दो दिन पहले गर्मी की तपस काफी सारे लोग उत्तराखंड में परेशान थे, वही बारिश की ठंडी फुहार से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग में उत्तराखंड में ताजा अलर्ट जारी किया जिसके मुताबिक उत्तराखंड में आने वाले दिनों में वर्षा की उम्मीद की जा रही है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहाड़ों एवं मैदानी इलाकों में बारिश अब लगातार हो सकती है।

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के किन इलाकों में है बारिश की संभावनाएं

देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, और चंपावत जैसे जिलों में मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में बारिश की संभावनाएं हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होगी तो कहीं कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं हैं। मैदानी इलाके जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी छिटपुट बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन यहां तापमान अभी भी 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच ही हो सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 20 से 28 डिग्री के आसपास ही रहेगा, जो गर्मी से राहत देगा।

Rain alert

देहरादून में आज भी होगी बारिश

उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को झमाझम बारिश हुई है, जिससे 4 घंटे के अंदर 7 डिग्री सेल्सियस का तापमान गिर गया है। उत्तराखंड के दून में जहां शनिवार को तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड था लेकिन रविवार को तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम मापा गया है।

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड के मसूरी में बारिश होने से मिली राहत

बारिश होने से सामान्य तापमान से भी कम तापमान उत्तराखंड में हुआ है लेकिन उत्तराखंड के मसूरी में बारिश होने के बाद उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है। सुबह से उत्तराखंड के मसूरी में कोहरा छा गया, यह दृश्य देखने में बहुत ही रोमांटिक सा लग रहा था जो पर्यटकों के लिए काफी सुंदर दृश्य है। बहुत सारे पर्यटक स्थल को देखकर रोमांचित हो रहे थे और कैमरे की तस्वीरों में क्लिक भी कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें : Kainchi dham mela 2025: श्रद्धा की धुन में भीगी बारिश, बाबा नीम करौली के जयकारों से गूंज उठा उत्तराखंड का कैची धाम

ADVERTISEMENT
Exit mobile version