Current Date

मोहब्बतें फेम अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी ने प्रोड्यूसर पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 8:27 pm IST
Advertisement
Subscribe
अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी actress Krishna Mukherjee photo

ये है मोहब्बतें फेम अभिनेत्री कृष्णा मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में है, जिसकी वजह उनके द्वारा पोस्ट किया गई एक लेटर है जिसमें उन्होंने शो के प्रोड्यूसर पर हैरेसमेंट के साथ कई संगीन आरोप लगाए हैं।

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शुभ शगुन के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह के ऊपर हरासमेंट का आरोप लगाया है पोस्ट में उन्होंने दंगल टीवी पर आने वाली टीवी सीरियल शुभ शगुन में अपने काम करने की एक्सपीरियंस को साझा किया उन्होंने बताया की शो में हिस्सा लेने के बाद प्रोड्यूसर द्वारा उन्हें उत्पीड़न किया गया, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन और एंजायटी की शिकार हो गई। उन्होंने आगे यह भी बताया की प्रोडक्शन हाउस ने उसके हिस्से की बड़ी अमाउंट अब तक रिलीज नहीं की है। सोशल मीडिया पोस्ट में इसके अलावा एक और इंसीडेंट उन्होंने साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में ही बंद कर दिया गया था।

प्रोड्यूसर पर धमकी देने के आरोप

प्रोड्यूसर की ओर से उन्हें लगातार धमकी दी गई थी जिसकी वजह से वह कभी खुलकर बोल नहीं पाई।अभिनेत्री ने बताया कि जब मैं मेकअप रूम में होती थी और कपड़े बदलती थी तो वह मेकअप रूम का दरवाजा ऐसे पीटते थे। जैसे उसे तोड़ ही देंगे उन्होंने अभी तक मेरी पिछले 5 महीने की पेमेंट तक नहीं दी है जिसके लिए वह दंगल टीवी के ऑफिस भी गई थी लेकिन वहां पर किसी प्रकार का रिस्पांस ना देखने के बाद और कई बार धमकियां झेलने के बाद उन्होंने या फैसला किया कि वह खुलकर इस बारे में बात करेंगी।

सफाई में बोले प्रोड्यूसर

हालांकि प्रोड्यूसर कुंदन सिंह द्वारा इस मामले पर रिस्पांस भी दर्ज किया गया है, जिसके मुताबिक वे कृष्णा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते नज़र आते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कृष्णा द्वारा प्रोडक्शन के दो लोगों पर इसी प्रकार के आरोप लगाए गए थे मगर जांच पड़ताल के बाद ये साफ़ हो गया की कृष्णा उनसे पर्सनल खुनस निकाल रही है और उनके सारे पैसे प्रोडक्शन ने वापस कर दिया है।

कुंदन कुमार सिंह द्वारा इन स्टेटमेंट को गलत बताने के बाद एलिगोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव आकर बताया कि वह इन सारे इंसिडेंट से वाकिफ है और अगर प्रोडक्शन ने कृष्णा के पैसे वापस किए हैं तो उनके पास जरूर ही बैंक्स के स्टेटमेंट होंगे उसे भी साझा किया जाए अली ने यह भी बताया की कृष्णा के 39 लाख़ रुपए प्रोडक्शन ने होल्ड कर रखे हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.