Agra News: Agra शहर के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुकुंज मार्ग पर रविवार की रात घटना घटित हुई है, जहां कार ने सबसे पहले बाइक में टक्कर मारी जिसमें दो लोग की मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद ऑटो में टक्कर मार कर कार ड्राइवर चला गया।
Agra Accident: Agra के सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल है जिसको अस्पताल भेजा गया है। रविवार की देर रात अचानक तेज रफ्तार करने जाकर सबसे पहले बाइक में टक्कर मारी जिसमें बाइक सवारी यात्री दूर जाकर गिर गए जिससे दो लोग घायल और दो लोग मौके पर ही मर गए। यह घटना Agra शहर के सिकंदरा क्षेत्र के गुरुकुंज मार्ग की है हालांकि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

घटना घटित कैसे हुई
प्राप्त जानकारी के अनुसार Agra सिकंदरा क्षेत्र के गुरुकुंज मार्ग पर रविवार की देर रात सफेद रंग की बोलेरो कार सेक्टर 11 की तरफ से आ रही थी, इसी रोड पर बाइक सवार लोग और ऑटो सवार लोग पानी टंकी रोड की ओर जा रहे थे। जिसकी बात तेजी से आ रही कर दे सबसे पहले बाइक पर टक्कर मारी उसके बाद ऑटो पटक कर मारी जिससे दोनों ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के तत्काल सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू की। जिसके बाद कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: हल्द्वानी हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, जेई की दर्दनाक मौत, तीन की हालत नाजुक
मृतक एक ही परिवार के सदस्य
घटनास्थल पर मरने वाले व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जब परिवार जनों को मृतकों की सूचना मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।