Current Date

Anupama 21 April 2024: खतरे में है परी और अध्या की जान

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:26 pm IST
Advertisement
Subscribe
anupama-18-April-2024 written Update

Anupama Written Update (21 April 2024). शो के शुरुआत में अनुपमा अपने डिश को प्रेजेंट करती हैं और उसके डिश को जजों ने बहुत पसंद किया। डिश की ख़ूब तारीफ़ करते हुए अनुपमा को यह भी बताया कि शो में उसका सफ़र कायम रहेगा।

अनुज के घर पूजा पूरी हो जाती है और अनुज पंडित जी को छोड़ने के बहाने बाहर निकलते हैं। अनुपमा शर्रेन को सॉरी बोलती है और अपनी जीत के लिए कान्हा जी को धन्यवाद कहती है। साथ ही अपने पूरे परिवार को जीत की खुशखबरी सुनाती है और अकेले अपने जीत को सेलिब्रेट करने कैफे जाती है। तभी टीवी पर जर्मी स्कूल में हुए गोलाबारी की खबर सुनकर अनुपमा को अध्या की याद आती है टीवी पर सिचुएशन आउट ऑफ़ कंट्रोल बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: तेरी मेरी डोरियां सीरियल अपडेट

अनुपमा (Anupama) और श्रुति दोनों ही स्कूल पहुंचते हैं जहां पता चलता है की अध्या के साथ परी भी स्कूल में ही है ये सुनकर अनुपमा भी रोने लगती हैं और अनुपमा की नज़र श्रुति पर जाती है और दोनों एक दूसरे से गले लगते है।

Anupama 21 April 2024 (Today Episode)

अनुज मीटिंग में अपने आस पास सभी को फ़ोन में बिजी देखता है और उसकी पीए उसे आकर सारा हाल बताती है अनुज ये सब देखकर शॉक में चला जाता है।पुलिस और शूटर्स के बीच बात हुई मगर एक दूसरे के अगेंस्ट थे अध्या परी को अपने पास बैठाती है और उसे शांत करती है मगर उसे अतीत में हुए बातों को याद करती है पुलिस ने काउंट डाउन शुरू कर दिया था मगर किडनैपर्स अध्या को अपने साथ वापस लेकर निकलती है।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.