Current Date

Anupama 31 July Written Update: आध्या की वापसी

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:02 pm IST
Advertisement
Subscribe
Anupama 31 July Written Update

Anupama 31 July Written Update: अनुपमा के आज के एपिसोड में आध्या की एंट्री हो सकती है। वनराज अनु के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए दिखाई देते हैं। शो के फ्लैशबैक में जाएं तो‌ वनराज पहले ही अनुपमा पर अनुज और श्रुति के रिश्ते को बिगाड़ने का आरोप लगा चुके हैं। 30 जुलाई के एपिसोड में आपने देखा होगा कि वनराज अनुपमा के आशा भवन को बेचने की कोशिश करता है लेकिन और डील भी डन हो चुकी थी। आज शो में फिर एक ट्विस्ट आ गया है। 

शो में होगी आध्या की एंट्री

अनु को यकीन था कि आध्या अभी जिंदा है और ऐसा ही हुआ। शो में आध्या के जिंदा होने के खुलासे से सब चकित रह गए।

Anupama 31 July Written Update
Image Credit: Telly Times

एक छोटी लड़की ने आद्या से पूछा कि क्या वह घर नहीं जाना चाहती, लेकिन आद्या ने उसे बताया कि उसके माता-पिता मर चुके हैं और वह अब बेघर है।

किंजल ने माही से कहा कि वह काव्या से बात करे और माही ने उसकी आशा जताई कि काव्या उसकी गोद में सोने आएं। मीनू ने माही को साहस दिया और उसके इमोशन को शांत करने के लिए ईशानी, अंश और परी के साथ नाचने लगी। अनुपमा ने फ़ोन करके यशदीप से आद्या, अनुज और श्रुति के बारे में हालचाल पूछा।

बाला ने आशा भवन को बचाने के लिए अपनी संपत्ति बेचने का निर्णय लिया। इंदिरा ने सोचा कि वह अपनी किडनी बेचकर मदद करेगी, लेकिन बाला ने उसे ऐसा करने से रोक लिया और दुकान खोलकर खाना बेचने का फैसला किया।

यशदीप ने अनुपमा को अंकुश का संपर्क नंबर दिया, जिससे उसे बर्खा और अंकुश को धोखा देने की योजना बनाने की प्रेरणा मिली। सागर ने एक पाइप ठीक करने की कोशिश की, लेकिन मीनू ने उसके काम को गलत समझा। पाखी ने सागर पर दोष लगाया, जिससे वानराज को गुस्सा आया और वह सागर पर हमला करने लगे। किंजल और मीनू ने वानराज को रोकने की कोशिश की, लेकिन अनुपमा ने हस्तक्षेप किया और वानराज से कहा कि वह रुक जाए। सागर ने अनुपमा से अपनी बेगुनाही का विश्वास मांगा।

 

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.