Current Date

Anupama 31st August 2024 Written Update: अनुपमा में आज देखें

Authored by:Editorial Team
|
Published on:31 August 2024, 1:55 pm IST
Advertisement
Subscribe
anupama show

Anupama Episode Update: एपिसोड की शुरुआत में मेघा आध्या की ओर दौड़ती है मगर अनुज के सामने आ जाती है और चाकू उसे लगती है मेघा भी चौंक जाती है वीरेन चौंक जाते हैं और वहां मौजूद सभी लोग डर जाते हैं क्योंकि अनु बेहोश हो जाती है अनुज अध्या बाकी सभी सदस्य अनु को घेर कर खड़े होते हैं वह पूछते हैं कि आखिर उसे हो क्या गया है वह उसे यूं अकेला छोड़कर नहीं जा सकती मगर अनु बेहोश हो जाती है अनुज एंबुलेंस को फोन करने बोलता है तो परितोष उसे बताता है की एंबुलेंस को आने में समय लगेगा वह गाड़ी से ही अनु को ले जाए परितोष अनुज अध्या सभी लोग अनु को एक अस्पताल लेकर पहुंचते हैं।

जहां डॉक्टर अनु को सीरियस बताते हैं वह कहते हैं कि अनु का बचना नामुमकिन है अनुज यह तय करता है कि वह अनु के लिए प्रार्थना करेगा और डॉक्टर उसकी बातों को सीरियसली लेंगे और अनु को हॉस्पिटल से वापस ना भेज कर ओटी में ले जाएंगे वह कान्हा जी से प्रार्थना करता है कि वह उनकी अनु को ठीक कर दें घर पर बाबूजी बहुत निराश होते हैं वह यह तय करते हैं कि जब तक उनकी बेटी ठीक नहीं हो जाती वह किसी भी भगवान की प्रार्थना नहीं करेंगे वही शाह हाउस में सभी लोग एक होकर अनु के लिए प्रार्थना करते हैं।

Anupama 31 August 2024 Written Update

शो में आगे मीनू और किंजल इस चीज को देखकर दंग रह जाती है कि आज पूरा परिवार एक हुआ है पाखी मीनू पर यह आरोप लगाती है कि आखिर उसने कैसे मेघा के दिमागी हालत के बारे में उसे नहीं बताया था अगर बताया होता तो आज अनु की या हालत नहीं होती टीटू इस बात पर पाखी को खूब खरी खोटी सुनाते हैं और पाखी चुप हो जाती है।

अनुज को लगता है कि डॉक्टर अपनी पूरी कोशिश नहीं कर रहे हैं इसलिए वह तय करता है कि वह अनु की ऑपरेशन करेगा वहां मौजूद सभी लोग अनु के लिए लगातार प्रार्थना करते हैं और अनुज अनु को उठने को कहता है आने वाले एपिसोड में अनु अपनी अंतिम सांस लेगी।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.