Current Date

Anupama 6 August 2024 Written Update: फिर घर छोड़कर भागा अनुज

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:05 pm IST
Advertisement
Subscribe
Anupama Written Update Today

Anupama 6 August 2024 Written Update: शो अनुपमा के आज के एपिसोड (Anupama today episode) में अनुज एक बार फिर घर छोड़कर भाग जाएगा, इसके बाद आशा भवन से लेकर शाह हाउस तक में हाहाकार मचेगा उसकी वजह यह है की अनुज की दिमाग की हालत अभी बिल्कुल भी सही नहीं है और अगर वह अंकुश और बरखा के हाथ लग गया तो और बड़ी परेशानी हो सकती है।

आज की एपिसोड की शुरुआत में अनु देविका के साथ बैठकर अनुज के बारे में बात कर रही होती है और बहुत रोती है उसे यू रोता देख देविका भी बहुत परेशान होती है इस बात पर अनु उससे माफी मांगती है और कहती है कि उसे बहुत दुख है कि वह देविका को तभी याद करती है जब वह किसी मुश्किल घड़ी में होती है ।इस बात पर देवी का उसे डांट लगाती है और कहती है कि काश उसने उसे दिन आध्या को वादा देने से पहले उसे भी जोरदार डांट लगाई होती अगर डांट लगाई होती तो आज यह कुछ नहीं हो रहा होता और वे एक खुशहाल परिवार के तौर पर रह रहे होते। इस बात पर अनु भी सहमति जताती है इतने में वनराज वहां से होकर गुजरता है तो देवी का अनु से उसकी नजर उतारने को कहती है।

इस बात पर वनराज वहां से गुस्से में चला जाता है और देविका कहती है कि अनु ने पिछले जन्म में जरूर कुछ बड़ा पाप किया होगा कि वह घूम फिर कर वनराज के साथ ही टकरा जाती है।

फिर घर छोड़कर भाग गया अनुज

इस बात पर दोनों बहुत हंसते हैं तभी बाला और सागर आते हैं और यह बताते हैं कि अनुज घर पर नहीं है इस बात से अनु बहुत बेचैन होती है। बाला बताते हैं कि वह अनुज को कमरे में लॉक करके बाथरूम गए थे । जितने में अनुज दरवाजे के बजाय खिड़की से भाग खड़ा हुआ। अनु बाला और सागर अनुज को ढूंढने रोड पर निकलते हैं और देवीका पूरे घर को रास्ते में ढूंढते ढूंढते अनु गिर जाती है तो वही बाला शाह हाउस पहुंचता है जहां वह लोगों को बताता है की अनुज फिर से भाग गया है।

वनराज बाला पर गुस्सा करता है और परितोष भी बीच में आकर बाला पर चिल्लाता है और उसे जोर का धक्का देता है।इतने में अनु जाकर बाला को उठाती है और शाह हाउस के मेंबर्स से यह बोलती है की वह एक बार अपने घर को भी देख ले की कही अनुज वहां तो छिपा नहीं है।

Anupama 6 August 2024 Episode

मीनू और किंजल लौट रहे होते हैं और किंजल शादी में प्यार से अधिक रिश्ते में इज्ज़त की बात कर रही होती है। जिस पर मीनू रहती है की वनराज मामा भी एक बुरे इंसान नहीं है मगर वह एक अच्छे पति भी नहीं है तो वही अनु मामी सर्वगुण संपन्न है और इस वजह से वे दोनों एक दूसरे के लिए उचित नहीं है जिस पर मीनू किंजल को अनु की परछाई बताती है और दोनों बात करते-करते राधा कृष्ण मंदिर पहुंच जाते हैं ।जिस पर यह तय होता है कि वे दोनों मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे।

दर्शन करते वक्त पीछे से अनुज वहां आद्या का नाम एक पेपर पर लिखकर भगवान के सामने रखता है जिस समय हवा तेज होती है और वह पेपर तारों के बीच में उलझ जाता है पेपर को उलझता देख वह कूदने लगता है। उसे बहुत तेज चोट लगती है मीनू और किंजल अनुज को वहां देख चौंक जाते हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख