uttrakhand news : हरिद्वार जमीन खरीद के मामले में लापरवाही बरतने के कारण उत्तराखंड के एक जिला पदाधिकारी को खामियाजा भुगतना पड़ा। लाखों की जमीन करोड़ों में खरीदने वाले इस घटना में यहां के डीएम कमरेंद्र सिंह की लापरवाही पाई गई जिस कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है।
पहली बार uttrakhand में कोई डीएम सस्पेंड हुआ
डीएम को सस्पेंड करने के मामले में uttrakhand में यह पहला मामला है हालांकि इससे पहले भी पटवारी भर्ती मामले में डीएम का टर्मिनेशन हुआ था। उसे समय तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी थे जिन्होंने डीएम को बर्खास्त किया था। लेकिन अब हरिद्वार के जमीन मामले को लेकर पुष्कर सिंह धामी की सरकार काफी सख्त हो गई है जिस कारण उन्होंने उत्तराखंड के डीएम को दोषी पाने पर सस्पेंड कर दिया है।
इसके अलावा इस मामले में संबंधित कई अन्य अफ़सर भी थे, सभी अफसर पर सरकार के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में दो ias अधिकारी और पीसीएस अधिकारी सहित कोई 12 लोगों को सस्पेंड किया गया है, ऐसा आरोप है कि 15 करोड़ की जमीन को 54 करोड़ में खरीदा गया है। घोटाला हरिद्वार नगर निगम मैं हुआ है नगर निगम ने एक ऐसी जमीन खरीदी जो किसी काम की नहीं थी और उसे बहुत ही ऊंचे दाम पर खरीदा गया। ऐसा जांच में पाया गया है की जमीन खरीदने के समय नगर निगम एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा सरकारी नियम का उल्लंघन किया गया है। इसलिए जांच की रिपोर्ट आते हैं सरकार ने तुरंत इस मामले पर कार्रवाई की है।

आखिर क्या है मामला
Uttrakhand news: हरिद्वार नगर निगम के द्वारा 35 बीघा जमीन को खरीदा गया जिसकी कीमत लगभग 15 करोड रुपए बताई जा रही है जिसे उन्होंने 54 करोड रुपए में खरीदा, इस मामले में ना तो भूमि की जरूरत थी और ना ही भूमि खरीदते वक्त नगर निगम की ओर से सरकारी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया है। जिस कारण सरकारी कार्रवाई होने पर जांच में कई सारे अधिकारियों को दोषी पाया गया और उन पर कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर हो रही ठगी! Uttrakhand पुलिस ने जारी किया अलर्ट