देहरादून, 15 जून 2025, उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो आया है। आज रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड के पास एक helicopter क्रैश हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने की बच्ची भी शामिल थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहत व बचाव टीमों ने तुरंत अपना मोर्चा संभाला।हादसा उस समय हुआ जब आर्यन एविएशन का helicopter यात्रियों को लेकर केदारनाथ से गुप्तकाशी की तरफ लौट रहा था। बताया जा रहा है कि मौसम बहुत खराब था और आसमान में घने बादल छाए हुए थे। घने बादल होने के कारण दिखाई देने में दिक्कत होने लगी जिस कारण दृश्य तक शून्य हो गई और ऐसा होने के कारण पायलट को helicopter कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और helicopter सीधे पहाड़ी से टकरा गया।

इस दुर्घटना में सभी यात्री जलकर खाक हो गए। helicopter का मलबा गहरी खाई में बिखरा पड़ा मिला है। पायलट भारतीय सेना से रिटायर्ड था और अनुभवी माना जाता था, जिससे साफ होता है कि दुर्घटना पूरी तरह मौसम के चलते ही हुई है। राज्य सरकार और डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, helicopter सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गई हैं और यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से यात्रा करने की सलाह दे दी गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवारों को सहायता देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: बारिश थमी तो आस्था ने पकड़ी रफ्तार, chardham yatra में रोज उमड़ रहे 80 हजार श्रद्धालु