Uttarakhand Kedarnath: उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में केदारनाथ यात्रा के दौरान 18 जून 2025 को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल मार्ग से जा रहे यात्री गहरी खाई में गिर गए। दरअसल मामला केदारनाथ यात्रा के पैदल मार्ग के जंगल चट्टी क्षेत्र का है जहां अचानक से भूत संकलन हो गया जिससे पांच यात्री गहरी खाई में जा गिरे। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं एक यात्री अभी भी लापता है।
यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे जंगल छुट्टी के पास स्थित बिजली पोल नंबर 153 के नजदीक हुई है जहां अचानक भारी पत्थर और मलवे का भू संखलन हो गया। भू संखलन इतना तेज था कि आसपास से गुजर रहे लोग इतना भी नहीं समझ पाए कि खाई में गिर गए घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण करना शुरू किया।

पुलिस ने घटना की की तहकीकात
जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली एसडीआरएफ टीम के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन करके घायलों को गहरी खाई से निकल गया और प्राथमिक उपचार के लिए गौरीकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वृत्तिकों की पहचान जम्मू कश्मीर के निवासी नितिन कुमार और चंद्रशेखर के रूप में हुई है। वहीं घायल संदीप कुमार नितिन मन्हास जम्मू के और आकाश चितरीय गुजरात के बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति और लापता है जिसकी तलाश में खोज डाल लगे हुए हैं लगातार हो रही बारिश के कारण या इलाका अत्यधिक संवेदनशील हो गया है जिस कारण भूत संकलन की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही है। प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी में यह पता चला कि पिछले रविवार को भी इसी रास्ते पर भूत संकलन हुआ था जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद इस यात्रा मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन सोमवार को मार्ग फिर से खोला गया और बुधवार को फिर हादसा हो गया।
प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है की यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बढ़ाते विशेष रूप से बारिश के मौसम में यात्रियों को सलाह दी गई है कि वह सुरक्षित मार्ग से ही केदारनाथ धाम की ओर जाए।
इसे भी पढ़ें : Kedarnath हेलीपैड सेवाएं: रोजाना 1500 श्रद्धालु करते हैं हवाई यात्रा, किराया और सुरक्षा पर उठे सवाल