Current Date

शादी के शुरुआती दिनों में कपल्स के बीच किन बातों पर होती है लड़ाई

Authored by: Hindulive
|
Published on: 12 December 2024, 2:11 pm IST
Advertisement
Subscribe

शादी के बाद लोगों के बीच प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस को काफी लड़ाई होती है। दरअसल, दो लोग कितना भी एक दूसरे के साथ रह लें पर अब भी वे एक दूसरे के लिए नए ही हैं। ऐसे में अपनी पुरानी प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस को एक दूसरे के साथ बांटना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। कई लोगों को तो लगता है कि ये उनकी पुरानी जिंदगी की अच्छी चीजों को खराब कर रहे हैं। तो, कुछ लोगों को अपने दोस्तों की याद आने लगती है। ऐसे में वे प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस को लेकर परेशान हो जाते हैं।

पैसों को लेकर भी तनातनी

पैसा को लेकर अक्सर लोग बात नहीं करते। लेकिन दो नए लोगों के बीच ये परेशानी का कारण बन सकता है। इसके कारण झगड़े-लड़ाई हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी ये है कि शुरू में ही आप लोग खर्चे और पैसों को लेकर एक दूसरे के बीच बातों को क्लीर कर लें। खर्चा समझ लें और खर्चा बांट लें। इसके अलावा अगर एक व्यक्ति ही कमाता है तो दूसरे पर दबाव ना डाले और उसकी स्थिति को समझने की कोशिश करें।

परिवार को लेकर

दोनों के लिए एक दूसरे का परिवार नया है। इसलिए परिवार को समझने की कोशिश करें। परिवार और रिश्ते को समझने के लिए जरूरी है कि हम ये समझें कि इन चीजों के लिए एक लंबा समय देना होता है। ऐसी स्थिति में ये समझना बेहद जरूरी है कि आप अभी नए हैं और पुरानी चीजों में बदलाव करना या परिवार के पुराने लोगों का आपके लिए बदलना आसान नहीं होगा। इसलिए समय दें और धीमे-धीमे परिवार को समझें।

अलग सोच और आदतों के कारण

अलग सोच और आदतें अक्सर लोगों के बीच मुश्किलें पैदा करती हैं। अगर आपकी सोच एक दूसरे से नहीं मिलती तो आपके बीच ज्यादा झगड़े हो सकते हैं। साथ ही अगर आप दोनों को एक-दूसरे की आदत पसंद नहीं है तो भी ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम विवाद किए बिना एक दूसरे को समझने की कोशिश करें और एक दूसरे को समय दें।

About the Author
Hindulive
कार्यालय संवाददाता