Uttrakhand सरकार की बैठक में पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए हैं, बुधवार को Uttrakhand राज्य सचिवालय में पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सरकार ने 12 प्रस्ताव पर मोहर लगाई है। पर्यावरण मित्र, स्वच्छता नियमावली, भर्ती परीक्षाओं, ई-वाहन टैक्स माफी, पर्यटन योजनाओं और पेंशन आदि जैसे कई प्रकार के महत्वपूर्ण विषयों पर Uttrakhand सरकार ने फैसले लिए हैं।
कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले
2013 से कार्यरत 859 पर्यावरण मित्रों कि मृतक आश्रितों को इस फैसले में लाभ मिला है, इसके अलावा और भी कई अन्य हम फैसले लिए गए हैं जैसे Uttrakhand सरकार ने कहा कि अब से प्रदेश में Uttrakhand स्वच्छता गतिशीलता नियमावली के तहत वहां कन्वर्जन पर सब्सिडी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। इसके अलावा देहरादून की bs6 सिटी बस को 50% यह अधिकतम 15 लाख रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान है।

विक्रम एवं अन्य डीजल वाहनों के लिए सब्सिडी योजना लागू की जाएगी, बैटरी मोटर आदि जैसे परिवहन के साधनों पर पूरी तरह से टैक्स माफ होगा केवल gst देने होगा। Uttrakhand पुलिस एवं उप निरीक्षक पुलिस पदाधिकारी की परीक्षाएं एक साथ एकसमान तरीके से ली जाएगी, Uttrakhand सेवा अधीनस्थ चयन आयोग में 15 पद जुड़ेंगे इसके अलावा मानव अधिकार आयोग में 12 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत चार योजनाओं को स्वीकृति मिली। नई पेंशन सुविधा में अब ग्रेच्युटी की सुविधा मिलेगी। SNA अकाउंट बनाया जाएगा अब एस्ट्रो नहीं होगा। 859 पर्यावरण मित्रों को मृतक आश्रित सेवा मिलेगा जो 2013 में चयनित हुए हैं।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: 15 जुलाई तक होंगे उत्तराखंड पंचायत चुनाव! आज तय होगी डेट, कैबिनेट लेगी फैसला






