uttrakhand news: देहरादून के स्कूल से दिव्यांग छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है, फिलहाल देहरादून पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो चलिए हम पूरे मामले को जानते हैं।

उत्तराखंड के देहरादून में एक स्कूल में दिव्यांग छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है, दरअसल स्कूल के केयरटेकर के द्वारा ही स्कूल की नाबालिक दिव्यांग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला बताया जा रहा है। एक एजेंसी के कथन के अनुसार दो नाबालिक छात्राओं की माता ने स्कूल के केयरटेकर पर यौन उत्पीड़न करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोप के अनुसार आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
इसे भी पढ़ें : Uttrakhand: हल्द्वानी हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, जेई की दर्दनाक मौत, तीन की हालत नाजुक
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है की नाबालिक छात्राओं की माता की शिकायत के आधार पर उन लोगों ने स्कूल के केयरटेकर 29 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि छात्राओं की मां ने ये शिकायत की है, कि स्कूल का केयरटेकर उनकी बच्चियों के साथ मारपीट करके यौन उत्पीड़न करता था। जिस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएस और यौन उत्पीड़न की अधिनियम के अनुसार धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।