आज 7 जून को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें जीप नदी में जा गिरी है और तीन की मौत हो चुकी है इसके अलावा एक लापता और पांच घायल है। इस घटना की जानकारी पाकर आईटीबीपी के कमांडिंग ऑफिसर राम भरत कुशवाहा ने मिलम और नीलम चौकी से जवानों और चिकित्सा टीम को घटनास्थल पर भेज कर मामले का निरीक्षण करने की बात कही।
अनियंत्रित जीप गोरी नदी में समाई, राहत-बचाव कार्य जारी
दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित जीप सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी और सीधे गोरी नदी में समा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। जिसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है।

हादसा मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत हुआ, जहां यह बोलेरो जीप मदकोट से दूर गांव की ओर जा रही थी। रास्ता संकरा और ढलान वाला था, जहां चालक ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार में जीप सीधी खाई में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमों को मौके पर रवाना किया। लापता व्यक्ति की तलाश के लिए नदी में गोताखोरों को लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम सा मच गया है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश, उत्तराखंड में बनेगा अब खेलों का नया हब 23 स्पोर्ट्स अकादमियों की होगी स्थापना






