उत्तराखंड: आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने दिया पद से इस्तीफा, सामने आई वजह

देहरादून. आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल नौकरी से इस्तीफे के बाद सुर्खियों में है। चर्चित IPS Officer Rachita Juyal ने महज़ दस सालों तक प्रशासन में …

Photo of author

देहरादून. आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल नौकरी से इस्तीफे के बाद सुर्खियों में है। चर्चित IPS Officer Rachita Juyal ने महज़ दस सालों तक प्रशासन में अपनी सेवा दी है। आज उनके रिजाइन देने से हर कोई अचंभित रह गया। खबरों की मानें तो उन्होंने यह इस्तीफ़ा निजी कारणों से दिया है।

2015 कैंडर बैच की आईपीएस अफसर रचिता फिल्म डायरेक्टर से लव स्टोरी के चलते सुर्खियों में रह चुकी है। सूबे से मिली जानकारी के अनुसार रचिता ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

बता दें वह अपने बीते कार्यकाल में प्रशासन में कई अहम पद संभाल चुकी हैं। उनके पिता भी पुलिस सेवा दे चुके हैं। वह अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं लेकिन प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें –

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.