Current Date

उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण की अंतिम सूची जारी

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 6 August 2025, 9:38 pm IST
Advertisement
Subscribe
IMG 20250806 WA0025

उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष (सत्र 2025) के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार की आरक्षण सूची में महिलाओं और वंचित समाज के लोगों को प्रमुखता दी गई है। कुल 12 में से 6 जिले महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 3 जिले अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

विभाग द्वारा जारी सूची में 12 जिलों में आरक्षण की स्थिति

क्रमांकजनपदआरक्षण की स्थिति
1अल्मोड़ामहिला
2बागेश्वरअनु0जाति महिला
3चम्पावतअनारक्षित
4चमोलीअन्य पिछड़ा वर्ग
5देहरादूनमहिला
6नैनीतालअनारक्षित
7पौड़ी गढ़वालअनु0जाति पुरुष
8पिथौरागढ़महिला
9रुद्रप्रयागमहिला
10टिहरी गढ़वालमहिला
11ऊधमसिंहनगरअन्य पिछड़ा वर्ग
12उत्तरकाशीअनारक्षित
About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख