Get App

उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण की अंतिम सूची जारी

ADVERTISEMENT

उत्तराखंड पंचायतीराज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष (सत्र 2025) के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार की आरक्षण सूची में महिलाओं और वंचित समाज के लोगों को प्रमुखता दी गई है। कुल 12 में से 6 जिले महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 3 जिले अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

ADVERTISEMENT

विभाग द्वारा जारी सूची में 12 जिलों में आरक्षण की स्थिति

क्रमांकजनपदआरक्षण की स्थिति
1अल्मोड़ामहिला
2बागेश्वरअनु0जाति महिला
3चम्पावतअनारक्षित
4चमोलीअन्य पिछड़ा वर्ग
5देहरादूनमहिला
6नैनीतालअनारक्षित
7पौड़ी गढ़वालअनु0जाति पुरुष
8पिथौरागढ़महिला
9रुद्रप्रयागमहिला
10टिहरी गढ़वालमहिला
11ऊधमसिंहनगरअन्य पिछड़ा वर्ग
12उत्तरकाशीअनारक्षित
Exit mobile version