उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य में अब नए खेलों का नया हब स्थापित करने की घोषणा की है इसमें 23 नई स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना होनी तय है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में नैनीताल का दौरा किया था जिसमें पहले ही दिन उन्होंने घोषणा की की उत्तराखंड में 23 स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर समेत 38वे राष्ट्रीय खेल में नैनीताल जिले से जितने भी खेल संबंधित पदक विजेता थे उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को खेल हब बनाने के उद्देश्य लिगेसी प्लान उत्तराखंड में घोषित किया जाएगा। इस प्लान के तहत प्रदेश में 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी का ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’, युवाओं को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण
उत्तराखंड सरकार ने राज्य को खेलों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और अग्रणी बनाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान’ की घोषणा की है जिसके तहत उत्तराखंड राज्य में 23 अत्याधुनिक खेल अकादमियों की स्थापना की जानी तय है। इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के लिए बनाए गए बुनियादी ढांचे को स्थायी और सार्थक उपयोग बनाना है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और टिहरी जैसे जिलों में स्थापित होने वाली ये अकादमियां हर साल 920 एथलीट खिलाड़ियों और 1000 सामान्य खिलाड़ियों को विश्व स्तर का प्रशिक्षण देंगी।

खास बात यह है कि इन अकादमियों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बेस्ट कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, खेल वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला खेल कॉलेज भी खोला जाएगा।
इसे भी पढ़ें : ठराली में पुल गिरने पर इंजीनियरों का निलंबन: लापरवाही पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा की गई सख्त कार्रवाई