Current Date

उत्तराखंड में 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले, नए जिम्मेदारियां सौंपी गईं

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 12 June 2025, 1:08 pm IST
Advertisement
Subscribe
तबादला | transfer

देहरादून (12 जून, 2025): उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत 31 चिकित्साधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में निदेशक, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक सहित कई वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों के नाम शामिल हैं। शासन के इस आदेश से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में कार्यरत डॉ. मनु जैन को देहरादून जिला चिकित्सालय का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। वहीं, डॉ. शिव मोहन शुक्ला को पौड़ी का मुख्य चिकित्साधिकारी और डॉ. नवीन चंद्र तिवारी को अल्मोड़ा का प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, डॉ. शिखा जंगपांगी को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को गढ़वाल मंडल, पौड़ी में निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. रमेश चंद्र पंत को प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय बनाया गया है, जबकि डॉ. प्रीति पंत और डॉ. वंदना सेमवाल को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाइवे पर टला बड़ा हादसा, चलती बस में लगी आग

शासन ने नौ अपर निदेशकों को पदोन्नति के बाद नई जिम्मेदारियां दी हैं। साथ ही, संयुक्त निदेशक स्तर के 12 चिकित्साधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.
अगला लेख