उत्तराखंड में kainchi dham उत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है, इस साल पहली बार उत्तराखंड में पैरामिलिट्री की तैनाती की जाएगी। इस वर्ष 2025 में kainchi dham में 61th स्थापना दिवस मनाया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 जून को 3 लाख से अधिक श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन की चुनौतियां बढ़नी तय है।
प्रशासन ने तैयारियां की चाक-चौबंद
उत्तराखंड के नैनीताल में प्रशासन की तैयारियां जोर-शोर पर है, जिसमें पुलिस अधिकारियों की बैठक से लेकर लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारे निर्देश दिए गए हैं। मीडिया की रिपोर्ट में प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल kaichi dham में प्रशासन की और भी सख्त सुविधाएं मौजूद मिलेगी इसके अलावा kaichi dham जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने डायवर्सन यातायात सुविधा भी शुरू की है।

अल्मोड़ा जाने वाले वाहन मुक्तेश्वर की तरफ निकलेंगे।
kainchi dham उत्सव को लेकर गुरुवार से ही उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बागेश्वर तक के पथ पर डायवर्सन यातायात सुविधा शुरू कर दी गई है। जो 14 जून से लेकर 16 जून तक रहेगा। kainchi dham जाने वाले श्रद्धालियों के लिए प्रशासन ने काफी सारी अच्छी सुविधा दी है जिससे उन्हें आने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो। प्रशासन के द्वारा जारी किए जाने वाले यातायात प्लान के अनुसार सभी प्रकार के गाड़ियों के लिए अलग-अलग वाहन मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पनीराम ढाबा kaichi dham से 1.5 किमी दूर अल्मोड़ा हाईवे की ओर भवाली चौराहे के पास पुराना रोडवेज स्टेशन पार्किंग, नैनी बैंड-2 नैनीताल रोड, सेनिटोरियम भवाली, निर्माणाधीन राती घाट मार्ग, फरसौली परिवहन निगम पार्किंग, रामलीला मैदान भवाली, विकास भवन भीमताल पार्किंग आदि की सुविधा वाहन पार्किंग के लिए दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: कांवड़ मेले की तैयारी शुरू, शुद्ध भोजन परोसेंगे ढाबे Uttrakhand Kanwar Yatra के लिए हाइवे से हटेंगी दुकानें






