उत्तराखंड: 6 आईपीएस अफसरों का तबादला, आदेश जारी

बीते बुधवार को उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों समेत एक पीपीएस अधिकारी का तबादला किया गया और इस संबंध में ट्रांसफर के आदेश भी जारी किए …

Photo of author

बीते बुधवार को उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों समेत एक पीपीएस अधिकारी का तबादला किया गया और इस संबंध में ट्रांसफर के आदेश भी जारी किए गए हैं। उत्तराखंड पुलिस के 6 आईपीएस अफसरों तथा एक पीपीएस अधिकारी का तबादला किया गया है। प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रकाश चंद्र को आईआरबी द्वितीय देहरादून से अवमुक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल के पद पर स्थानांतरित किया गया।

अरुण मोहन जोशी को पदोन्नति के बाद अब पुलिस महानिरीक्षक पीएसी और एटीसी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई जबकि विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी वापस ली गई और अब वह केवल पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी देखेगी।

आईपीएस वी मुरुगेशन को अपर महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से हटाते हुए उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अपर महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की जिम्मेदारी सौंपी गई।इसके अलावा अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक और राजीव स्वरूप को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.