Tecno Pro 5G की खरीद पर मिल रहा मुफ्त ब्लूटूथ स्पीकर

Tecno Pro 5G Free Blootooth Speaker: भारत में 5G फोन्स की बाढ़ सी आ गई है। मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन सस्ते दाम पर बेच …

Photo of author

Tecno Pro 5G Free Blootooth Speaker: भारत में 5G फोन्स की बाढ़ सी आ गई है। मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन सस्ते दाम पर बेच रही है। अब Techno ने अपने 5जी स्मार्टफोन के साथ एक ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त देने की घोषणा कर दी है। जी हां कंपनी ने ग्राहकों को Tecno Pro 5G Mobile की खरीद पर Free Blootooth Speaker पाने का सुनहरा ऑफर दिया है। कंपनी ने यह फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया है जो 8GB और 12GB रैम के साथ आता है।

अगर आप ज्यादा स्टोरेज और रैम वाला एक 5G मोबाइल खोज रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। TTecno Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹19,999 रुपए रखी गई है जबकि 12 जीबी रैम वाले फोन को कंपनी ₹21,999 रुपए में सेल कर रही है। इस फ़ोन पर एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर ₹2000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।

₹5000 रुपए की कीमत का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त

Tecno Pro 5G की खरीद पर मिल रहा मुफ्त ब्लूटूथ स्पीकर

टेक्नो प्रो 5जी स्मार्टफोन को यदि आनलाईन स्टोर से खरीदा जाता है तो ऐसे में आपको सिर्फ मोबाइल ही मिलेगा जबकि आफलाइन स्टोर से पर्चेस करने पर इसके साथ Techno S2 का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त में दिया जाएगा।

इस फ़ोन में आपको ना केवल भारी स्टोरेज दी गई है बल्कि 6000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जो सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फ़ोन के फ्रंट सेल्फी कैमरे की बात करें तो 32 मैगापिक्सल के साथ आता है जबकि बैक कैमरा 108 मैगापिक्सल का दिया है। रियर कैमरे में AI लैंस का सपोर्ट है जो स्थिति के अनुरूप फोटोज़ क्लिक करता है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.