OnePlus का ये स्मार्टफोन दे रहा Samsung को टक्कर, पढ़ें पूरी खबर

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Oneplus एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का किंग माना गया है। शुरुआती दौर में यह फोन मार्केट में उतरा था तो लोगों ने …

Photo of author

चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Oneplus एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम का किंग माना गया है। शुरुआती दौर में यह फोन मार्केट में उतरा था तो लोगों ने इसकी तुलना एप्पल से की थी। धीरे-धीरे जब कंपनी ने भारत में अपना पैर जमाना शुरू किया तो यह महंगे फ़ोन से लेकर सस्ते फ़ोन को लॉन्च करने लगी।

भले ही मार्केट में यह फ़ोन हर जगह मौजूद हैं मगर Oneplus के सभी रेंज की आपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट एक जैसी है। अब हाल ही में कंपनी ने Oneplus 12R मॉडल लॉन्च किया है जिसका ओएस सिस्टम महंगे-महंगे स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा है।

OnePlus 12R 5G Overview

OnePlus Nord CE 3 lite 5G (सस्ते में लुट गया वनप्लस का यह धांसू फोन)

फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इसका डिस्प्ले साइज़ 6.78 इंच है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्जट है जो इसकी गेमिंग प्रोसेसर को फ्री और स्मूथ रखता है। स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप भी जबरदस्त है। बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है जबकि फ्रंट में 8 एमपी का जबरदस्त सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Realme Narzo 70 Pro 5G की खरीद पर मिल रहा Earbuds फ्री

स्टोरेज कैपेसिटी की बात करें तो अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। 128GB, 256GB, दिया गया हैं। साथ ही 8 GB ROM दिया गया हैं। स्मार्टफोन में लगी बैटरी की बात करें तो इसे 5500mAh की पॉवर बैकअप दिया गया है जिसके साथ SUPERVOOC चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शुरुआती वैरिएंट की बात करें तो इसका प्राइस रेंज 39,999 रखा गया है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.