इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आप भी उठाए फायदा

अगर आप भी स्मार्टफोन की सेल में मनचाहे 5G मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए। इन दिनों विभिन्न नामचीन कंपनियों के …

Photo of author
- Editor

अगर आप भी स्मार्टफोन की सेल में मनचाहे 5G मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए। इन दिनों विभिन्न नामचीन कंपनियों के मोबाइल फोन की सेल आ चुकी है जहां खरीद पर डिस्काउंट के साथ ब्लूटूथ स्पीकर समेत कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम उन 5 बेहतरीन फ़ोन के बारे में जानेंगे जिसपर कंपनियां बंपर डिस्काउंट दे रही है।

1. Oneplus 12R

इन 5 स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आप भी उठाए फायदा

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है वनप्लस का Oneplus 12R मॉडल। कंपनी इसकी खरीद पर 3000 रुपए तक की छूट दी रही। बता दें की पहले इस फ़ोन की कीमत 32,999 रुपए थी जिसे अब ₹29,999 में सेल किया जा रहा है।

2. Oneplus Nord CE 4

Oneplus Nord CE 4 जिसकी प्राइस रेंज पहले 22,999 रुपए थी अब घटकर सेल में 20,999 रुपए हो गई है। यह मोबाइल्स मिड रेंज में बेहद दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में अवेलेबल है, बिना किसी देरी के ऑफ़र खत्म होने से पहले फ़ोन को आप ख़रीद सकते है।

3. Realme 9 Pro

तीसरे नंबर पर आता है रियलमी का Realme 9 Pro जो मिड रेंज में काफी लोकप्रिय है। इसके दमदार फीचर्स यूजर्स को तुरंत इंप्रेस करते है। शुरुआती दौर में फ़ोन की कीमत ₹19999 रुपए थी, जिसमें अब ₹2000 रुपए की कटौती की गई है। अब इस स्मार्टफोन की कई ₹17,999 रुपए हो गई है।

4. Samsung Galaxy M53

इस लिस्ट में Samsung Galaxy M53 की 5G मॉडल भी आता है, यह गेमिंग प्रोसेसर के लिए यूजर्स के बीच लोकप्रिय है। पहले इसकी कीमत ₹26999 थी जिसमें ₹1500 की छूट देते हुए कीमत ₹25499 कर दी गयी है।

5. Vivo T1 Pro

पांचवें स्थान पर Vivo T1 PRO है जिसकी कीमत ₹23999 रुपए थी जो घटकर अब ₹23999 रुपए हो गई है। अगर आप एक कैमरा फोन खोज रहे हैं तो वीवो का यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है।

अगर आप यह सोच रहे हैं की यह ऑफर्स का अवेलेबल हो सकती है तो इसे ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल प्राइस पर खरीदा जा सकता है और बात करें ऑफलाइन मोड की तो इन ऑफर्स में थोड़ी बहुत कमी हो सकती है। बता दें कि यह सभी ऑफर्स कुछ ही समय के लिए वेलिड हैं।

About the Author
- Editor
Journalist by profession and the founder of HinduLIVE Media. Has excelled BA Journalism in Digital Media.