द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो: दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा शो

कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। इसकी वजह शो को न मिलने वाले अच्छे रिस्पॉन्स है। …

Photo of author

कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। इसकी वजह शो को न मिलने वाले अच्छे रिस्पॉन्स है। दरअसल शो को शुरू हुए एक महीने से ऊपर हो गया है और अबतक इसके 4 एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लाइव की जा चुके हैं। शो पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और उनकी बहन रिधिमा कपूर ने शिरकत की थी शो के पहले एपिसोड को ग्लोबल व्यू टॉप 10 के रेटिंग में एपिसोड ने अपनी तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी और शो दो दिनों तक लगातार ट्रेंड भी कर रही थी।

इसके बाद शो के दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा और श्रेयस अयर ने शिरकत की थी जिसमें यह नंबर खिसकर 5 वें स्थान पर पहुंच गई। तीसरे एपिसोड के लिए कौशल ब्रदर्स ने शो में शिरकत की थी जिसमें यह नंबर डाउन होकर 7 वें स्थान पर पहुंच गई। अब हाल ही में शो के नए एपिसोड में लेजेंडरी एक्टर आमिर ख़ान ने शिरकत की थी जिन्होंने पहली बार किसी टॉक शो में हिस्सा लिया था मगर अब तक इस एपिसोड को केवल 48 लाख़ लोगों ने ही देखा है।

दशकों को राश नहीं आ रहा शो

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो

बता दें की यह शो पूरे विश्व में प्रसारित हो रहा है, जो हर शनिवार रात 8 बजे लाइव होता है। शो के एक्टर्स से अधिक उनके राइटर्स के लिए ट्रोल किया जा रहा है। पूरे 6 सालों बाद सुनील ग्रोवर और कपिल के रियूनियन को देखने के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। मगर शो के आ रहे एपिसोड को देखकर लगता है कि ये जोड़ी शायद अब वो कमाल न दिखा सके।

क्रिटिक्स की मानें तो शो के पैटर्न्स और डायलॉग्स बिलकुल फ्रेश और अलग नहीं है। शो में दिए गए पंच लाइंस भी उतने जबरदस्त नहीं है। यहां तक की व्यूअर्स को पुराने शो के पैटर्न गेम्स और मैजिक अधिक पसंद आएं थे। हालांकि शो के कैरेक्टर्स को एक फ्रेश पर्सपेक्टिव ज़रूर दिया गया है मगर आसार यह देखें जा रहे हैं की शो वो कमाल नहीं कर पाई। अब देखना यह दिलचस्प होगा की शो अपनी पुरानी लय वापस से पकड़ पाएगी या नहीं।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.