Current Date

Anupama 8 May 2024 Written Update: कंपीटिशन जीत गई अनु

Authored by: Editorial Team
|
Published on: 20 August 2024, 9:10 pm IST
Advertisement
Subscribe
Anupama 29 April 2024 Episode Written Update

Anupama 8 May 2024 Written Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में सभी लोग अनु के जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं कंपटीशन खत्म होने से पहले उन्होंने अपने जीत का श्रेय सभी होम मेकर महिलाओं को दिया इसके बाद परी, किंजल यशदीप और बिजी उसके पास आकर उसे मुबारक बाद देते हैं। अपनी जीत को सेलिब्रेट करने के लिए अनु पास के ही एक ओपन एरिया में जाकर सेलिब्रेट करती है और इंडिया से काव्या, अंश, डिंपी सभी लोग वीडियो कॉल पर साथ में रहते हैं।

आध्या को पड़ेगी डांट

कंपटीशन खत्म होने के बाद गुस्से में छोटी अपने कमरे में चली जाती है और रोने लगती है की तभी पीछे से अनुज वहां पहुंचता है छोटी अपने आंसू पोंछती है तो अनुज उससे पूछता है कि वह अनु के जीतने से खुश नहीं है ।इस पर छोटी पहले तो बात को घुमाती है मगर अनुज उन कागज के टुकड़ों को निकाल कर उससे पूछता है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया और छोटी पर खूब चिल्लाता है छोटी गुस्से में आकर अनु के लिए बुरा भला बोलती है।

इस पर अनुज उसे कहता है की 5 साल पहले हुए घटना को वह अब तक न जाने क्यों दिल पर लगा बैठी है इस बात पर छोटी कहती है कि भले ही वह 5 साल पहले हुई घटना को नहीं भुल पा रही है मगर एक बार फिर लंदन में हुए उसके किडनैपिंग में फिर से अनु ने उसे छोड़कर परी को बचाया गुस्से में आकर वह अनुज से कहती है कि उसे किसी भी प्रकार का पनिशमेंट देना है वह दे ले मगर कभी भी अनु के लिए उसकी नफरत खत्म नहीं होगी।परितोष के तमाशे से होगी अनु और किंजल परेशान।कंपटीशन से वापस लौटने के बाद अनु किंजल के घर जाती है जहां उसका पूरा घर सजाया होता है यह देखकर किंजल खुद शौक में हो जाती है तो गाने बजाने के साथ परितोष केक के साथ कमरे में दाखिल होता है।

खूब मस्ती करने के बाद अनु को मुबारकबाद देता है और केक काटने की तैयारी करता है परी कुछ केक बाहर बैठे लोगों को देने की बात कहती है और अनु उसे केक काट कर दे देती है जिसके बाद अनु तोशू से उसके इस ड्रामा की वजह पूछती है जिस पर वह बताता है कि उसे उसके कंपटीशन में जीते पैसे की जरूरत है तो अनु उसे वह पैसे दे दे जिस पर अनु पैसे देने से मना करती है तो परितोष उसे कहता है कि उसका सारा प्यार उसकी सौतेली बेटी के लिए ही है अनुज के घर वह केवल अनुज के करीब जाने के लिए ही गई है।

अनुपमा की जीत की खुशी में सेलिब्रेशन

यहां तक की परितोष ने यशदीप अनुज को अनुपमा का कद्रदान भी बताया इस बात से अनुज शौक में आ जाती है और साफ तौर पर परितोष को पैसे देने से मना करती है। दूसरी ओर श्रुति भी परेशान रहती है उसे लगता है कि उसने अनुपमा को घर में एंट्री देकर बहुत बड़ी गलती की है इतने में ही अनुज हलवा बनाकर लेकर के आता है श्रुति से देते हुए बताता है कि यह हलवा उसने खुद बनाया है पिछले 5 सालों में यह हलवा उसने नहीं बनाया है मगर आज अनु की जीत की खुशी में उसने हलवा बनाकर भगवान को भोग भी लगाई है और सबको दे भी रहा है।

Also Read: Anupama 7th May 2024 Episode

इस बात पर श्रुति उसे कहती है कि अब अनु को घर से वापस भेज देना चाहिए क्योंकि उसके पास ऑलरेडी कितने काम हैं ।आध्या की वजह से वह पीछे ना रह जाए जिस पर अनुज उसे कहता है कि यहां से जाने की जिम्मेदारी अनु की खुद की है वह उसे निकलने को नहीं कहेगा।

About the Author
Editorial Team
This article was written by the Hindu Live editorial team.