BSNL ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 28 दिन वाला रिचार्ज हुआ और भी सस्ता

BSNL 28 Days Recharge Plans: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हालांकि अभी 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन, जल्द ही कंपनी ग्राहकों …

Photo of author

BSNL 28 Days Recharge Plans: भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हालांकि अभी 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन, जल्द ही कंपनी ग्राहकों को 5G सुविधा लांच कर सकती है। जियो और एयरटेल का रिचार्ज की बढ़ती कीमतों से तंग आकर ग्राहक अब BSNL की तरफ़ आ रहे हैं। कंपनी ने ग्राहकों के लिए 28 दिनों के रिचार्ज प्लान पर रोजाना 2 GB इंटरनेट डेटा प्रदान करता है। जिसकी कीमत 200 रुपए से कम रखी गई है। सोशल मीडिया पर इंटरनेट प्लान की दरें बढ़ने के बाद जियो और एयरटेल का विरोध किया जा रहा है। बता दें कंपनी ने तीसरी मोबाइल रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है। 

कंपनी ने हाल ही में 200 से ज्यादा नए टावर लगाने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद 5G इंटरनेट सस्ते दाम पर मिल सकता है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हमेशा से ही सस्ते रिचार्ज ऑफर करती आ रही है लेकिन, रिलायंस जियो के लांच होते ही ग्राहकों ने अपने सिम कार्ड को पोर्ट करा लिया था।

बीएसएनएल के सस्ते रिचार्ज प्लान

BSNL 28 Days Recharge Plans

₹139 /1.5GB Data /28 Days: BSNL अपने कस्टमर को सिर्फ ₹139 रुपए में रोजाना 1.5 GB डेटा और अनलिमिटेड आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही ग्राहक लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल भी अनलिमिटेड ऑफर कर रही है।

₹184 /1GB Data /28 Days: इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, डेली 100 एसएमएस और असीमित STD और लोकल काॅल्स का लाभ मिलेगा।

यह दो रिचार्ज प्लान बीएसएनएल ग्राहकों के लिए किफायती साबित हुए हैं। गौरतलब है कि जियो और इन्हीं रिचार्ज को दोगुने दाम पर बेच रहा है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.