Current Date

OnePlus Ace 3 Pro: 35 मिनट में फुल चार्ज, 6000mAh की बैटरी; देखें और भी खास फीचर्स

Authored by: Bhupendra Sahu
|
Published on: 20 August 2024, 9:16 pm IST
Advertisement
Subscribe

हमे पता है, आप भी Oneplus के फैन हैं। दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले ही Oneplus ने अपना OnePlus Ace 3 Pro का फोन लॉन्च किया है। वैसे ये अभी चाइनीज मार्केट ने लॉन्च हुआ है लेकिन, जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो जाएगा।

OnePlus Ace 3 Pro के इस फोन में कुछ फीचर्स और टेक्नोलॉजी बिल्कुल नई है। जी हा दोस्तों इसमें बैटरी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी यूज़ की गई है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे कुल 35 मिनिट में आसानी चार्ज कर सकते हो।

आज हम आपको इस आर्टिकल में OnePlus Ace 3 के बारे में अच्छी और बुरी दोनों तरह की बाते बताएंगे। इसका कैमरा कैसा रहेगा। किस तरह का चार्जर और डिसप्ले मिलेगा। फोन के कितने वेरिएंट है। इस तरह की पूरी जानकारी जानेंगे। 

OnePlus Ace 3 Pro Camera 

अगर हम इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें आपको रियर में 3 कैमरा का बढ़िया सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें आपको 50MP का प्रायमरी कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही 8MP और 2MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपको फ्रंट में सेल्फी कैमरा 16MP का देखने को मिलेगा। 

डिसप्ले 

OnePlus Ace 3 Pro में आपको 6.78 इंच का बढ़िया LTPO AMOLED देखने को मिलेगा। इसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा। डिसप्ले को अच्छा प्रोटेक्शन मिल सके इसके लिए आपको Corning Gorilla Glass Victus 2 भी देखने को मिलेगा। 

फीचर्स 

  • इसमें आपको 6.78इंच की दमदार डिस्पले देखने को मिलेगा।
  • इसमें आपको Dual Nano SIM card देखने को मिलेगा, जो 5G Network को सपोर्ट करेगा। 
  • इस फोन में आपको Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलेगा। 
  • Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर भी होगा। 
  • इसके 6000mAh की बडी बैटरी के साथ 100w का Fast Charger भी मिलेगा। 
  • OnePlus Ace 3 Pro में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार है, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 24GB RAM है।
About the Author
Bhupendra Sahu
A Journalist by profession and an excellent writer with a work experience of about 5 years. Has completed his Bachelor Degree in Journalism in digital media public relations.Has also worked with many of the renowned channels along with the Jagran Media.
अगला लेख