उत्तराखंड में अतिथि शिक्षक हेतु भर्ती की अपडेट आ गई है। गौरतलब है कि गेस्ट टीचर के प्रवक्ता पद पर भर्ती की प्रक्रिया 2020 की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी। चूंकि इस साल इस पद पर एक लाख से अधिक आवेदन आए थे, जिसकी मेरिट सूची विषयवार पहले से ही तैयार है।
संयुक्त निदेशक माध्यमिक के मुताबिक प्रदेशभर में समस्त मुख्य शिक्षा कार्यालयों को अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए अग्रिम कार्रवाई के निर्देशित किया गया है। उत्तराखंड में प्रवक्ता कैडर में कुल 751 पद रिक्त हैं जिन्हें जल्द से जल्द भरा जाना है। संयुक्त निदेशक माध्यमिक डॉ. सती ने आगे कहा कि यह भर्ती सिर्फ प्रवक्ता कैडर के लिए होगी राज्य में एलटी कैडर के सभी पद भरे हुए हैं।