उत्तर प्रदेश समेत इन राज्यों में बढ़े पैट्रोल डीजल के दाम, यहां देखें ताज़ा भाव

लखनऊ (5 अगस्त, 2024)- सोमवार को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। उल्लेखनीय है कि …

Photo of author

लखनऊ (5 अगस्त, 2024)- सोमवार को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी कच्चे का रेट बढता है इसका असर सीधा भारत में पैट्रोल डीजल पर पड़ता है। यूपी की राजधानी लखनऊ सहित नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ और मेरठ से लेकर प्रयागराज तक के पैट्रोल पंप पर तेल का नया भाव तय किया गया है।

देखें अपने शहर में पैट्रोल डीजल की नई कीमतें

शहरपैट्रोल कीमत ₹ में)डीजल (कीमत ₹ में)
लखनऊ 94.5687.66
नोएडा94.7287.83
आगरा94.7087.79
वाराणसी94.9288.08
मेरठ94.5587.64
गाजियाबाद94.6587.75
Up petrol diesel price today

इन राज्यों में बढ़ी तेल की कीमतें

केंद्र सरकार ने बीते 5 महीनों से तेल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है लेकिन राज्य सरकार सरकारों द्वारा लिया जाने वाले टैक्स से ईंधन की कीमतों में उतार चढ़ाव आता है।, महाराष्ट्र, ओडिशा और पंजाब में ईंधन के कीमतों में उछाल गया है।

About the Author
This article was written by the Hindu Live editorial team.